ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ मार्च महीने में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुराने लखनऊ में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर पश्चिमी जयशंकर दुबे ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह पता चला है कि विभिन्न राजनीतिक दलों व अन्य व्यक्तियों द्वारा राजधानी क्षेत्र में प्रदर्शन करने की संभावना है। इससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
इसके अलावा महाशिवरात्रि, होली, गुड-फ्राइडे, शीतलाष्टमी, चेटीचन्ड आदि पर्वों के अवसर पर भी आसामाजिक तत्वों द्वारा व्यवस्था भंग की जा सकती है, जिससे कटुता बढ़ने व शान्ति भंग होने की आशंका है। इसी वजह से नगर पश्चिमी क्षेत्र में 144 धारा लागू की गई है।
No comments:
Post a Comment