Tuesday, March 1, 2016

फ़ैजाबाद :स्कूल जा रही बालिका से रेप का प्रयास

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही बालिका (12) से दुराचार का प्रयास किया गया। बालिका के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेर कर आरोपी युवक को उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया।

जूनियर हाईस्कूल की छात्रा रोज की भांति मंगलवार को भी साइकिल से स्कूल जा रही थी। गांव में ही सैलून चलाने वाला अखिलेश कुमार निवासी डुहिया रास्ते में बैठा इंतजार कर रहा था। 

बालिका को आते देख उसने रोका और जबरन खेत में लगे नलकूप के पीछे ले गया। युवक ने उसके साथ जैसे ही दुराचार का प्रयास किया बालिका ने शोर मचा दिया। इस बीच खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। 

हैदरगंज थाना प्रभारी केपी ओझा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...