Tuesday, March 1, 2016

बाराबंकी : महिला की चाकू से गोद कर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी असौरी गांव में सोमवार रात करीब एक बजे एक महिला की उसकी मासूम बेटी के सामने ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कातिल ने मासूम को भी बेरहमी से पीटा जिससे वह डर गई और सो रहीं दो बहनों के साथ ही कंबल में दुबक गई। मंगलवार की सुबह डरी सहमी बच्ची ने लोगों को जानकारी दी। 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव के बाहर ही पुलिस ने एक बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी अब्दुल हमीद ने मृतका की बेटियों और ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतका के देवर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम असौरी में सोमवार रात करीब एक बजे राबिया बानो (35) पत्नी खान मोहम्मद की किसी ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। 


वारदात के समय पास ही चारपाई पर सो रही 10 साल की मासूम सानिया बानो जग गई तो कातिल ने उसे उसे भी बेहरमी से पीटा और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी सानिया साथ सो रही अन्य दो बहनों खुशी (6) व� नूरी फातिमा (3) के साथ कंबल में दुबक गई। 


इसके बाद कातिल ने राबिया के पेट व गले पर चाकू से ताबड़ तोड़ कई वार कर उसे मार डाला और आसानी से वहां से भाग निकला। डरी सहमी तीनों बच्चियां रात भर उसी कमरे में पड़ी रहीं। सुबह उठने पर रोती बिलखती सानिया बानो छत पर पहुंची और चिल्ला कर बताया कि किसी ने उसकी मां को मार डाला है। इस पर उसका चाचा शान मोहम्मद कमरे में पहुंचा। 


थोड़ी देर में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका (राबिया बानो) के देवर शान मोहम्मद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव पहुंचे सीओ हैदरगढ़ श्रीपाल यादव ने मामले की छानबीन की। पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद भी पहुंचे और मृतका की बेटियों और ग्रामीणों से पूछताछ की। 


पुलिस की छानबीन के दौरान ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बाइक खड़ी होने की सूचना दी। पुलिस ने गांव के फारुख के खेत से बाइक को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी में आरसी मिली है। आरसी मो. अतीक पुत्र मोे. शफीक निवासी मलेशियामऊ थाना गोमती नगर जिला लखनऊ की है। बाइक से थोड़ी ही दूरी पर शकील के खेत में मोबाइल पड़ा मिला। 


रात के समय राबिया के घर पर किसी ने दस्तक दी। राबिया के जागने के साथ ही साथ सो रही उसकी बड़ी बेटी सानिया भी जाग गई थी। डरी सहमी सानिया ने बताया कि दरवाजा खटखटाए जाने पर मां राबिया ने पूछा था कि कौन है। इस पर कातिल ने अपना नाम सद्दाम बताया। सद्दाम मृतका (राबिया बानो) का सगा भाई है। भाई का नाम सुनकर राबिया ने दरवाजा खोला। 


सानिया ने बताया कि अंधेरे में वह नहीं पहचान सकी थी कि कौन आया था। आने वाले ने मां राबिया से अलमारी की चाबी मांगी। मना करने पर उसने जान से मारने की बात कहते हुए चाकू निकाल लिया। इस पर भी उसे चाबी नहीं मिली तो उसने मां राबिया के पेट में चाकू घोंप दिया। हत्यारे ने सानिया को पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डरी सहमी अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल में दुबक गई। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...