Sunday, May 20, 2018

प्रेमिका के लिए बड़ा नाटक, उड़ान प्रतिबंध सूची में हुआ शामिल


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गत वर्ष अक्तूबर में जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह उड़ाने वाले मुंबई के एक ज्वेलर को राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध सूची में डाल दिया गया है। अब वह पूरी जिन्दगी हवाई जहाज से यात्रा नहीं कर पाएगा। ज्वेलर बिरजू किशोर सल्ला (37) ने अपनी प्रेमिका के लिए इतना बड़ा नाटक किया था। उसकी प्रेमिका जेट एयरवेज के दिल्ली कार्यालय में कार्यरत थी। गत वर्ष अक्तूबर में मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज विमान को आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान में सवार यात्री बिरजू किशोर सल्ला ने विमान हाइजैक होने की अफवाह फैलाई थी। अहमदाबाद में सुरक्षाबलों ने उसे दबोच लिया था। सल्ला ने पूछताछ में विमान हाइजैक के संबंध में नोट लिखने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। सल्ला के मुताबिक उसे उम्मीद थी कि इस कदम से दिल्ली में जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो जाएगा और इस एयरलाइन के दिल्ली कार्यालय में कार्यरत उसकी प्रेमिका मुंबई वापस लौट जाएगी। इस घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सल्ला को राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध सूची में शामिल करने की सलाह जेट एयरवेज को दी थी। जानकारी के मुताबिक सल्ला राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध सूची में शामिल होने वाला पहला व्यक्ति बन गया है। देश में विमान अपहरण रोधी अधिनियम लागू होने के बाद पहला मामला उसके खिलाफ दर्ज हुआ था।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...