Monday, May 21, 2018

बोले राजभर CM योगी के सभी निर्देशों का पालन करता हूं

ओमप्रकाश राजभर बोले योगी के सभी निर्देशों का करता हूं पालन
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. योगी मेरे कैप्टन हैं, मै उनकी हर बात को ध्यान से सुनता हूं, हमारे और योगी के बीच कोई मतभेद नहीं है. इस बात को तूल नहीं पकड़ाया जाए. इन सभी बातों को रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहीं. उन्होंने योगी से मतभेद की बातों से साफ इंकार कर दिया. बता दें कि बीते दिनों में राजभर ने योगी सरकार पर ताबड़तोड़ कई हमले किए थे, और उनसे काफी नाराज थे. इस दौरान उन्होंने यह भी कह दिया था कि योगी सरकार सभी मामलों में फेल हो गई है. बीच में तल्खी इतनी बढ़ गई थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दखल देना पड़ा था. बलिया में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में राजभर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे के विभाजन के लिए उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सहमति हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग को पिछड़ा, अति पिछड़ा तथा सर्वाधिक पिछड़ा तीन वर्ग में विभाजित किया जाएगा और सबके लिए कोटा निर्धारित किया जाएगा. 'शराबबंदी पर गुजरात मॉडल लागू करें पीएम -' इस दौरान राजभर ने कहा कि मै शराब बंदी को लेकर आंदोलन कर रहा हूं और करता भी रहूंगा जब तक प्रदेश में शराब बंदी पर पूरी तरह से रोक न लग जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करने की अपील की. राजभर ने कहा कि यूपी में विकास के नए रास्ते खुल सकें इसके लिए यहां गुजरात मॉडल लागू करना जरूरी है. राजभर ने पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने अपने भाषण में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी। शराब पिलाने वालों को सत्ता तक न पहुंचने दें-' शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़े राजभर ने यहांमहिलाओं से अपील की कि वे शराब पिलाकर वोट मांगने वालों को सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंचने दें। राजभर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि यूपी में शराबबंदी लागू हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...