Monday, May 21, 2018

इस योजना से योगी सरकार की उदासीनता के चलते लोगों ने मुंह फेरा, दो माह में एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मथुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से शादी कराने में लोग रुचि नहीं ले रहे। इस योजना में 15 हजार रुपए अतिरिक्त सरकार द्वारा खर्च करने के बाद भी लोग अपने पुत्र-पुत्रियों की शादी कराने को आगे नहीं आ रहे। मार्च माह में 1500 शादी कराने का लक्ष्य मिला था, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस योजना में शादी कराने को आगे नहीं आया। पिछले साल सितंबर माह में प्रदेश सरकार ने गरीब लोगों के बच्चों की शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की थी। इसमें 20 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार का सामान और पांच हजार टेंट और खाने आदि पर खर्च किए जाते हैं। इसमें शादियां सामूहिक रूप से एक चयनित स्थान पर की जाती हैं, लेकिन इस योजना में लोगों की रुचि नहीं है। सामूहिक विवाह योजना में अपने बच्चों की शादी कराने को लोग आगे नहीं आ रहे। वर्ष 2018-19 के लिए 1500 गरीब कन्याओं की शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन मार्च से लेकर अब तक कोई व्यक्ति अपने बच्चों की शादी के लिए पंजीकरण कराने नहीं आया। अब अधिकारी सामाजिक संगठनों के यहां शादी कराने में अपना योगदान देने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1500 शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना में शादी कराने को कुछ संगठनों से बात चल रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...