Friday, May 25, 2018

घर के बहार सो रहे बालक का अपहरण कर की गई हत्या


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : परिवार के बीच सो रहे बालक का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। गांव के बाहर तालाब किनारे बालक का शव क्षतविक्षत शव पड़ा पाया गया। हत्यारों ने धारदार हथियार से बालक का गला काट डाला था और पेट को फाड़ दिया था। बालक के पिता ने गांव के प्रधान व उसके प्रतिनिधि सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मुख्यारोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परवर भारी निवासी भोला रावत गुरुवार रात अपने तीन पुत्र दीपक (15), सत्येंद्र (10), सत्यम (7)और पुत्री लकी (9) के साथ सो रहा था। शुक्रवार भोर करीब चार बजे सत्यम के साथ सो रहे सत्येंद्र को कुछ लोग उठा ले गए। घर से करीब तीन सौ मीटर दूर और गांव के पूरब स्थित एक तालाब किनारे सत्येंद्र का शव पड़ा मिला। हत्यारों ने सत्येंद्र का गला रेत कर करीब-करीब धड़ से अलग कर दिया था, पेट को बेरहमी से फाड़ दिया था। चेहरे व पैर पर भी चोट के निशान थे। एएसपी दिगम्बर कुशवाहा, सीओ अर¨वद कुमार वर्मा और एसएचओ बीपी यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवारीजनों के बयान दर्ज किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ बीपी यादव ने बताया कि मुख्य आरोपित जयपाल सहित प्रधान प्रतिनिधि निर्मल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


तलाश के दौरान मिला शव : पिता भोला रावत ने पुलिस को बताया कि रात करीब दो बजे वह जगा था तो सत्येंद्र का हाथ मच्छरदानी से बाहर था जिसे उसने अंदर किया था। सुबह वह खेत चला गया। कुछ देर बात वह वापस घर आया तो पुत्री लवी ने बताया कि सत्येंद्र गायब है। जब उसकी तलाश शुरू की तो सुबह करीब आठ बजे तालाब किनारे उसका शव मिला।
हत्या का कारण : चार अगस्त 2017 को गांव के ही जयपाल गौतम ने मृतक सत्येंद्र के पिता भोला के खिलाफ अपनी पुत्री से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में भोला जेल गया था और एक जनवरी 2018 को जेल से बाहर आया था। इस प्रकरण का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। भोला का आरोप है कि इसी रंजिश में जयपाल ने गांव के प्रधान रामेश्वर मौर्या, उनके प्रतिनिधि निर्मल और मुरली के साथ साजिश रचकर पुत्र की हत्या की है।
भागने की फिराक में था जयपाल बालक के ताऊ ओम प्रकाश ने बताया कि शव मिलने के बाद जयपाल गांव से भाग रहा था। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे रोकना चाहा तो वह भागने लगा जिसे दौड़ाकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और पुलिस के सिपुर्द किया। एएसपी ने भी बताया कि जयपाल की पुत्री ने भी हत्या की साजिश बनाए जाने की पुष्टि की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...