Sunday, May 20, 2018

मौत की मधुशाला से गांव में मातम', अखिलेश पीड़ित परिवार से मिले


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के कानपुर में जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। जबकि 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। इससे पहले कोतवाली महोबा के ग्राम करहरा कला में तीन माह पहले किसान राजबहादुर श्रीवास और ठाकुरदास के आत्महत्या करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को किसानों के परिजनों का हालचाल जानने आए पहुंचे।
उन्होंने मृतक किसान राजबहादुर के पिता गजराज और ठाकुरदास के पिता गंगा से मुलाकात कर हालचाल जाना। दोनों किसानों ने एक माह के अंतराल में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों किसानों के ऊपर बैंक और साहूकार का तीन लाख रुपये कर्ज भी था। कहा कि भाजपा नेता गांव में जा रहे हैं लेकिन किसानों की कोई मदद नहीं कर रहे है। गरीब किसानों को मिलने वाली समाजवादी पेंशन योजना भी भाजपा सरकार ने बंद कर दी। भाजपा सरकार गरीबों को 1000-1000 रुपये पेंशन दे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दलितों के घर पर खाना खाकर उनका कोई भला ने करके उन्हें धोखा दे रहें है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...