बाराबंकी के देवा कोतवाली के रफीपुर गांव में बुधवार दोपहर शादी की रस्मों के बीच धूप में रखा पांच किलो का गैस सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आकर 23 लोग झुलस गए, जिनमें से आठ की मौत हो गईमरने वालों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद गंभीर झुलसे लोगों को लखनऊ के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों के मुताबिक लोग दौड़े लेकिन आग की लपटें देख रूह कांप गई। (फटा सिलेंडर व बिलखते लोग।)
हादसे के बाद लखनऊ सिविल अस्पताल के बाहर मौजूद लोग।
हादसे के शिकार लोगों के परिजन बिलख रहे थे।
बेहाल परिजन को संभालते वहां मौजूद लोग।
सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का एलान किया है।
रफीपुर गांव निवासी लल्लाराम (25) पुत्र स्व. रामनरायन पाल का 29 अप्रैल को बारात जानी है, जिसे लेकर तैयारियां चल रही थीं।
बुधवार को घर में तेल पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। जहां खाना बन रहा था, वहां कन्या भोज के कारण काफी भीड़ थी। इसलिए आग से काफी लोग प्रभावित हुए।
हादसे के शिकार लोगों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री।
पीड़ितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment