Saturday, June 18, 2016

बाराबंकी : मामूली बात को लेकर युवक को मरी गयी गोली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी सतरिख के
नेवली चौराहे पर नाई की दुकान पर शेविंग करा रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से चौराहे पर दहशत फैल गई। दुकान पर मौजूद अन्य लोग घायल को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
सतरिख थानाक्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी रिंकू यादव (25) पुत्र श्रीराम यादव ने नेवली चौराहे पर होटल खोल रखा है। शुक्रवार दोपहर रिंकू यादव कैलाश नाई की दुकान पर शेविंग कराने के लिए बैठा था। उस समय दुकान पर प्रकाश, विपिन, पप्पू, कैलाश, संदीप, श्याम, गंगाराम आदि बैठे बातें कर रहे थे। इतने में भगवानपुर गांव का निवासी पिंटू (26) पुत्र शेखर बाइक से आया और बाइक को स्टार्ट छोड़कर कुर्सी पर बैठे रिंकू पर 315 बोर तमंचे से फायर झोंक दिया।

गोली की आवाज सुनते ही वहां पर भगदड़ मच गई। दुकान पर शेविंग कराने आए अन्य लोग भाग खड़े हुए। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गया। उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बाइक से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजय सिंह ने बताया कि युवक के शरीर के अंदर गोली नहीं मिली है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व चाय उधार न देने पर दोनों में कहासुनी हुई थी। पिंटू पर रिंकू का 400 रुपया बकाया था। इसी के चलते उसने होटल संचालक को गोली मार दी।

घायल के पिता सियाराम ने थाने पर आरोपी पिंकू के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सतरिख जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि होटल संचालक और  आरोपी के बीच उधारी को लेकर विवाद हुआ है। घायल के पिता सियाराम ने आरोपी पिंटू के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...