Wednesday, June 15, 2016

बाराबंकी : सफदरगंज पुलिस ने असलहा तस्करों को पकड़ा

Found illegal cache of artillery, five detained

क्राइम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले की सफदरगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से देशी व विदेश ब्रांड के आधा दर्जन से भी अधिक अत्याधुनिक अवैध असलहे बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
जिले में करीब एक साल पहले भी पुलिस ने अवैध असलहे बरामद किए थे। उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में कुछ आजमगढ़ निवासी थे। पुलिस को पता लगा था कि यह असलहे पश्चिम बंगाल व मुंगेर, बिहार से लाए जा रहे हैं। एक बार फिर पुलिस के हत्थे अवैध असलहोें की खेप लगी है।

पुलिस विभाग के विश्वस्त सूत्रों की माने तो सफदरगंज पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर वहां से पांच युवकोें को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से करीब आधा दर्जन अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में रिवाल्वर व पिस्टल बताए जा रहे हैं।

पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों व असलहों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी अभी इस बारे मेें कुछ भी नहीं बता रहा है। एसपी अब्दुल हमीद का कहना है कि पुलिस टीम अपराध नियंत्रण पर काम कर रही है जल्द ही कुछ अपराधी पकड़े जाएंगे। असलहों की बरामदगी के बारे में कप्तान ने इंकार किया है।बरामद जखीरा में कई विदेशी पिस्टल होने की सम्भावना है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...