Saturday, June 18, 2016

शाहजहांपुर : विधायक निधि से होगा गरीबों का इलाज : अखिलेश

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने जमकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में यूपी में एममबीबीएस की सीटें बढ़ कर दो गुनी हुई है. हम विधायक निधि से गरीबों का इलाज कराएंगे. इससे गरीबों को मदद मिलेगी.केंद्र की मदद से बनेगा यूपी में मेडिकल कॉलेज
अखिलेश ने शाहजहांपुर में एलोपैथिक मेडिकल का उद्दघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और और प्रदेश सरकार मिलकर अच्छा मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जिससे आने वाले समय में लोगों को फायदा मिलेगा बेहतर इलाज होगा.
यूपी में और बढ़ेंगी एममबीबीएस सीटें
अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में एममबीबीएस की और सीट बढ़ेंगी. इससे प्रदेश में डॉक्टर की कमी को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में भी इजाफा हुआ है. हमारी सरकार ने एम्स के लिए भी जमीन दी है, अगर और जरूरत पड़ेगी तो हम और जमीन देंगे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...