
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही क्षत्रिय संगठन इसके खिलाफ एकजुट होने लगे हैं।

वाराणसी में भी इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर देने और इसमें पांच संशोधन करने के बावजूद इसकी रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के फत्तेपुर में शनिवार को राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने पहले बैठक की उसके बाद पुतला फूंका।

राष्ट्रवादी प्रताप सेना के संरक्षक शेर सिंह राणा ने लोगों से आह्वान किया कि जातिगत आरक्षण का विरोध करें। आरक्षण हर गरीब को दिया जाना चाहिए न कि जाति के आधार पर।उन्होंने कहा कि फिल्म पद्मावत का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज से जुड़े दर्जनों लोगों ने फिल्म पद्मावत को भारत के मान-स्वाभिमान के खिलाफ बताया। इनकी शिकायत थी कि फिल्म के जरिए भारतीय संस्कृति के साथ सुनियोजित साजिश की जा रही है।कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज से जुड़े दर्जनों लोगों ने फिल्म पद्मावत को भारत के मान-स्वाभिमान के खिलाफ बताया। इनकी शिकायत थी कि फिल्म के जरिए भारतीय संस्कृति के साथ सुनियोजित साजिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment