Wednesday, May 4, 2016

आगरा :कमला नगर के ई ब्लॉक कोठी नंबर 713 में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार रविंद्र जिंदलके घर में दिन दहाड़े लूट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाडे ठेकेदार के घर में बदमाश घुस गए, 35 लाख की ज्वैलरी और कैश लूट कर 30 मिनट में बदमाश फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है, जिस जगह पर घटना हुई है वहां काफी भीड रहती है।
कमला नगर के ई ब्लॉक कोठी नंबर 713 में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी और बच्चे आए हुए थे। रविवार सुबह रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी, बेटी और उसके बच्चों को सुबह नौ बजे बाहर नाश्ता कराने ले गए, घर में अकेली नौकरानी थी। उनके जाते ही एक बदमाश घर में पहुंचा और अंदर वाले गेट की घंटी बजाई। नौकरानी ने शीशे से देखने के बाद बदमाश से पूछा, उसने कहा कि कोरियर है, इस पर नौकरानी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही तीन बदमाश कोठी में घुस आए, इसमें से दो का चेहरा ढका हुआ था। उन्होंने नौकरानी बन्नो की कनपटी पर तमंचा रख दिया और अल्मारी की चाबी ले ली। इसके बाद ज्वैलरी और कैश लूटने के बाद बन्नो को कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए।loot
रविंद्र जिंदल घर पहुंचे तो उनके होश उड गए, कोठी में अल्मारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पडा था। नौकरी ने लूट की घटना के बारे में जानकारी दी, सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस नौकरानी बन्नो से पूछताछ कर रही है, 16 वर्षीय बन्नो कई बार बयान बदल चुकी है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...