ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाडे ठेकेदार के घर में बदमाश घुस गए, 35 लाख की ज्वैलरी और कैश लूट कर 30 मिनट में बदमाश फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है, जिस जगह पर घटना हुई है वहां काफी भीड रहती है।
कमला नगर के ई ब्लॉक कोठी नंबर 713 में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी और बच्चे आए हुए थे। रविवार सुबह रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी, बेटी और उसके बच्चों को सुबह नौ बजे बाहर नाश्ता कराने ले गए, घर में अकेली नौकरानी थी। उनके जाते ही एक बदमाश घर में पहुंचा और अंदर वाले गेट की घंटी बजाई। नौकरानी ने शीशे से देखने के बाद बदमाश से पूछा, उसने कहा कि कोरियर है, इस पर नौकरानी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही तीन बदमाश कोठी में घुस आए, इसमें से दो का चेहरा ढका हुआ था। उन्होंने नौकरानी बन्नो की कनपटी पर तमंचा रख दिया और अल्मारी की चाबी ले ली। इसके बाद ज्वैलरी और कैश लूटने के बाद बन्नो को कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए।
रविंद्र जिंदल घर पहुंचे तो उनके होश उड गए, कोठी में अल्मारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पडा था। नौकरी ने लूट की घटना के बारे में जानकारी दी, सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस नौकरानी बन्नो से पूछताछ कर रही है, 16 वर्षीय बन्नो कई बार बयान बदल चुकी है
No comments:
Post a Comment