Saturday, May 7, 2016

जालौन : सपा के पूर्व सांसद पर पत्नी-बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
जालौन. सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की पत्नी कल्पना अनुरागी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना के मुताबिक, उनके भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते घनश्याम उनकी और उनके बच्चों की हत्या करा सकते हैं। यही नहीं, पूर्व सांसद अपनी नाबालिग बेटी को भी बुरी नजरों से देखते हैं। ऐसा गंभीर आरोप खुद उनकी बेटी ने ही उनके ऊपर लगाया है।
आरोप ये भी है कि पूर्व सांसद अपनी नाबालिग बेटी से दुराचार करने का प्रयास कर चुके हैं। इस बाबत कल्पना ने सीएम अखिलेश यादव, डीजीपी जावीद अहमद और राष्ट्रीय महिला आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कल्पना ने सीएम और डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि जालौन से सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी का एक घिनौना सच सामने आया है। पत्नी कल्पना ने अपने पति घनश्याम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना ने ये भी आरोप लगाए हैं कि उनके पति ने कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमले किए हैं। बता दें कि दोनों की शादी 1998 में हुई थी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...