Monday, May 2, 2016

महराजगंज : किशोरी की गला रेत कर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज/बृजमनगंज,  बंजरहा सोनबरसा के टोला फुलवरिया में एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

शव घर से कुछ दूरी पर पोखरे के पास मिला। शव के पास से ही पुलिस ने घटना में शामिल धारदार हथियार भी बरामद किया। घटना के समय किशोरी अपने बहन के साथ सोई थी। सूचना के बाद एसपी के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस उसकी बहन से पूछताछ कर रही है। 

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंजरहा सोनबरसा के टोला फुलवरिया निवासी शशिकला जायसवाल रविवार की रात खाना खाने के बाद अपनी छोटी बहन सीमा के साथ घर के बरामदे में सोई थी। कुछ दूरी पर उसके दोनों छोटे भाई राजवीर और लक्की सोए थे। रविवार की सुबह 5:30 बजे सीमा की नींद खुली तो अपने कपड़े और बिस्तर पर खून देखकर चौंक गई। अपनी बहन शशिकला को न देखकर वह शोर मचाई तो घर के अन्य सदस्यों की भी नींद खुल गई। तलाश करने पर उसकी लाश घर से थोड़ी दूर स्थित पोखरे के पास मिली। गला रेतकर हत्या किया गया था और शव पोखरे में डालने का प्रयास भी किया गया था।
शव के पास कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी भारत सिंह यादव ने इस हत्या के मामले में एक-एक बिंदुओं पर जांच की और उसके घर वालों से जानकारी ली।   उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...