Saturday, January 19, 2019

बाराबंकी : टप्पेबाजों ने बनाया कोतवाली में युवक को शिकार।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र में एक के बाद एक टप्पेबाज लोगों को अपने हुनर का निशाना बनाते हुए जहाँ एटीएम के जरिए रुपयों पार कर दिए में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमे कोतवाली क्षेत्र धीरे धीरे टप्पे बाजों की आरामगाह बनता जा रहा है। जहां एक के बाद एक लोग टप्पे बाजी का शिकार हो रहे हैं।



 जानकारी के अनुसार बीते दिन स्टेट बैंक में टप्पे बाजी करके एटीएम कार्ड पार कर दिया था जिसके बाद 10500 की रकम एटीएम के जरिए निकाल लिया था। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस द्वारा 3 दिन बाद शनिवार को लिखा गया ऐसे में मुकदमा देर से लिखने की वजह से जहां टप्पेबाज कोसों दूर है तो ऐसे में घटना का खुलासा भी आसान काम नहीं है। जिसके बाद एक ताजा मामले में कोतवाली परिसर में ही टप्पे बाज ने एक युवक को तब  निशाना बना लिया जब वह कोतवाली में बंद अपने किसी रिश्तेदार को चाय देने आया था। तहरीर के अनुसार राजू पुत्र जगजीवन निवासी पूरे रूद्र मजरे चौबीसी कोतवाली हैदरगढ़ ने बताया कि शनिवार को वह कोतवाली हैदर गढ़ में बंद अपने बहनोई से मिलने आया था मिलने के मिलने के बाद अपने बहनोई के लिए चाय लाने गया था। कोतवाली में पहले से मौजूद एक युवक जिसने अपने को कोतवाली में तैनात एक एसआई का पुत्र बताते हुए और चाय लाने को कहा जिस पर युवक दोबारा चाय लेकर आने के बाद कथित एसआई पुत्र द्वारा युवक से मोबाइल मांगा गया और बात करके बहाने से कोतवाली में पीछे चला गया जिसके बाद वहां से रफूचक्कर हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कथित एसआई पुत्र वापस नहीं लौटा तब कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज करने की मांग राजू द्वारा की गई । कोतवाली प्रभारी रतन सिंह द्वारा बताया गया कि तहरीर मिली है जांच करके कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी युवक की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...