Sunday, January 20, 2019

लखनऊ : महिला सिपाही भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 व 22 जनवरी को, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : महिला सिपाहियों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 21-22 जनवरी को कराई जाएगी। पुलिस व पीएसी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में कम संख्या में महिला अभ्यर्थियों के सफल होने की वजह से लिखित परीक्षा में सफल शेष महिला अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
   पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शनिवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
   शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का और शारीरिक मानक परीक्षण रविवार से शुरू कर दिया जाएगा जो सोमवार तक जारी रहेगा।
   इस प्रक्रिया में सफल होने वाली महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 व 22 जनवरी को होगी। दस्तावेजों और शारीरिक मानक परीक्षण आगरा, बरेली, कानपुर नगर और मेरठ की रिजर्व पुलिस लाइंस के साथ लखनऊ में पीएसी की 35वीं वाहिनी परिसर में होगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...