Wednesday, December 19, 2018

अमेठी : पीटीआई के पत्रकार तारकेशवर मिश्र के ऊपर हमला हालत गंभीर,पत्रकारो में रोष


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमेठी:  लगातार हो रहे पत्रकारो के उपर हमले को लेेेकर मीडिया जगत के लोगो मे रोष बढ़ता जा रहा है सरकार के लाख दावे के  बाद  भी  चौथे  स्तम्भ पर लगातार हमले जारी है

 ताजा मामला अमेठी क्षेत्र मिश्रपुर गाँव में पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता तारकेशवर मिश्र आज सुबह नौ बजे अपने बरामदे में अलाव के पास अपनी माता व अपनी पत्नी के साथ बैठे अलाव ताप रहे थे। कि तभी गाँव के ही सच्चिदानंद उर्फ नन्हे,विवेकानंद,सम्पूर्णानन्द पुत्र सरजू सरण पाण्डेय,श्री कान्त, सरजू शरण, देवी शरण पुत्र राम सुख पाण्डेय, उमा शंकर, हनुमान प्रसाद पुत्र श्री कान्त पाण्डेय, अजय मिश्र पुत्र राम कैलाश ने वरिष्ठ पत्रकार तारकेश्वर मिश्र के घर पर लाठी डंडों से लैस योजनाबद्ध तरीके से हमलावरों ने  चारों तरफ से प्रहार तथा पथराव कर दिया साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करके तारकेश्वर निष्ठा उनके परिवार वालों को गालियां देने लगे। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार तारकेश्वर मिश्र एवं उनका परिवार कुछ समझ पाता वे घायल होकर घटनास्थल पर अचेतावस्था में गिर गये।
      आपको बता दें कि तारकेश्वर मिश्र के अचेत अवस्था में गिर जाने के बाद भी हमलावर लगातार लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला करते रहे। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े लेकिन इस बीच हमलावरों के हमले से तारकेश्वर मिश्र गंभीर अवस्था में घायल हो चुके थे।     
        सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर उमेश से तीन लोग हनुमान प्रसाद, विवेकानंद, सच्चिदानंद उर्फ नन्हे घर मे घुस गए और तारकेश्वर की बहू जयोति को मारने के साथ साथ उसके साथ अभद्रता का व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। उसी दौरान उनका छोटा, अपने भाई तथा भाभी को बचाने के लिए दौड़ा ही था कि हमलावरों ने उस पर भी प्रहार कर दिया और उसे भी मारा पीटा। इसी बीच किसी ने संग्रामपुर पुलिस को घटना की सूचना देकर मौके की स्थिति से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात की गहनता से  पड़ताल की वहीं घटनास्थल से हनुमान प्रसाद को तारकेश्वर मिश्र के घर से पुलिस ने बरामद किया। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...