Sunday, December 16, 2018

खनन माफिाओं ने खोजा बालू खनन का नायाब तरीका महराजगंज से राम–बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
महराजगंज :(राम बहादुर )खनन माफियाओं ने बालू खनन का नायाब तरीका ढूंढ निकाला,खनन के इस तरीके ने आधिकारियों को भी सोचने पर विवश कर दिया, नदी के समीप खेत का पट्टा कराकर अनधिकृत तरीके से बालू खनन कराया जा रहा है। खेतों में 2 से 3 घन मीटर गहराई तक खोदाई की स्वीकृति लेकर 10 फीट गहराई तक गड्ढा तो खोद दे रहे हैं लेकिन इसकी आड़ में समीप स्थित नदी से बालू खनन भी कर ले रहे हैं।दरअसल, खेत से रेत निकालने के नाम पर खोदाई की अनुमति लेकर प्रशासन को दिखाने के लिए लोग गड्ढा तो खोद रहे हैं लेकिन उसकी आड़ में बालू खनन भी कर रहे हैं। रोहिन नदी से बालू खनन कर खेत मंे बनाए गए गड्ढे में डंप करा दिया जा रहा है। इसके बाद उसी गड्ढे से बालू वाहनों से दूसरे क्षेत्रों में भेज जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा बालू की निकासी कोटिया, बाला क्षत्र घाट, त्रिमुहानी, टेड़वा आदि जगहों पर हो रही है। कोटिया व बाला क्षत्र घाट से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी एवं ट्रकों पर बालू लादकर भेजा जाता है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर अवैध बालू खनन की शिकायत समाज सेवी सीताराम पांडेय ने की है। उन्होंने बताया कि पट्टा कहीं और का है और खनन कहीं और हो रहा है। खनन के लिए स्वीकृत खेत में लगभग 10 फीट गहराई तक खुदाई कराई जा रही है। यह काम प्रशासन को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। खनन इंस्पेक्टर शिवदयाल ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...