Sunday, December 9, 2018

शिवपाल की जनाक्रोश रैली में जुटा मुलायम सिंह यादव का 'आधा' कुनबा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम तो हमेशा नेताजी के साथ और समाजवादी पार्टी के साथ रहना चाहते थे,मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा. सीएम, मंत्री का पद भी नहीं मांगा,परिवार में भी छोटे और बड़े का आदेश माना,हमने केवल सम्मान मांगा था. इसके अलावा कुछ नही मांगा था,समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से राजनीतिक दल बनाने के बाद शिवपाल यादव ने रविवार को लखनऊ में ‘जनाक्रोश रैली' की,रैली में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी बहू अपर्णा यादव भी शामिल हुुईं,इस दौरान यादव परिवार के कई सदस्य दिखाई दिए,रैली के दौरान मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी की लाल टोपी और पीएसपी लोहिया का गमछा ओढ़े दिखाई दिए,लखनऊ के रमाबाई मैदान में अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलक पड़ा,उन्होंने समाजवादी पार्टी, परिवार में कलह की बातों को सामने रखते हुए एक बार फिर साफ किया कि ये नई पार्टी उन्होंने मुलायम सिंह यादव की सहमति मिलने के बाद ही बनाई है,शिवपाल ने कहा कि हम तो हमेशा नेताजी के साथ और समाजवादी पार्टी के साथ रहना चाहते थे,मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा. सीएम, मंत्री का पद भी नहीं मांगा,परिवार में भी छोटे और बड़े का आदेश माना. हमने केवल सम्मान मांगा था,इसके अलावा कुछ नहीं मांगा था,शिवपाल ने कहा​ कि चुगलखोरों की वजह से जिन के पास कोई जनाधार नहीं था, उनके कहने पर यह सब हुआ,इस दौरान रैली को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी संबोधित किया. इस दौरान शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी खासे जोश में नजर आए. रैली में शिवपाल ने दावा किया कि उनके साथ 44 छोटे दल हैं,वहीं मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि नेताजी भी साथ हैं. 40 साल उनके साथ काम किया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...