Thursday, December 13, 2018

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने रायबरेली पहुंचे सीएम योगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को रायबरेली पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों व भाजपा नेताओं से चर्चा के साथ ही मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी का निरीक्षण किया।रायबरेली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। यहां पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं तक तैयारियों में जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जनसभा करेंगे और छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। कांग्रेस के गढ़ में पीएम की जनसभा को लेकर इलाके में खासा सरगर्मी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...