Wednesday, December 21, 2016

लखनऊ : रिश्वत लेते सब इन्स्पेक्टर और सिपाही गिरफ्तार

bribe
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. सतर्कता अधिष्ठान ने आज एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार निवासी पानदरीबा थाना नाका लखनऊ ने थाना हजरतगंज लखनऊ पर पंजीकृत मुक़दमा संख्या 427/16 धारा 408/ 386/ 504 भादवि बनाम भागवत प्रसाद मिश्रा निवासी वास्तुखण्ड गोमतीनगर लखनऊ व अगम सरन जोशी निवासी इन्द्रानगर लखनऊ पंजीकृत कराया गया था.
मुकदमे के विवेचक ने अन्तिम रिपोर्ट प्रेषित करने के लिये भागवत प्रसाद मिश्रा और अगम सरन जोशी से 50 हजार रूपये की मांग की. भागवत प्रसाद मिश्रा ने सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में दिनांक 16 दिसम्बर को इसकी शिकायत की गयी थी जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जे.के. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ ने आज सतर्कता टीम द्वारा शिकायतकर्ता भागवत प्रसाद मिश्रा को 10000 रूपये के साथ थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत मधुरिमा रेस्टोरेंट में में भेजा. जहॉ पर विवेचक सब इन्स्पेक्टर एजाज अहमद और सिपाही अंकित यादव थाना हजरतगंज को 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
इस सबंध में थाना विभूतिखण्ड पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा मुक़दमा संख्या 613/16 धारा 60/13 (1)डी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 बनाम सब इन्स्पेक्टर एजाज अहमद और सिपाही अंकित यादव का अभियोग पंजीकृत किया गया, बताया जाता है कि प्रतिवादीगण पूर्व में रायल कैफे एण्ड प्रताप फूड रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड हजरतगंज में कर्मचारी थे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...