ब्रेक न्यूज ब्यूरोजौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार की देर रात करीब दो बजे 5 लोगों पर तेजाब फेंक दिया गया। घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुन पास-पड़ोस के लोगों की नींद खुल गयी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो स्थिति देख लोग सहम गये। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पीडि़तों को उपचार के लिए स्थानीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि पति शराब के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था जब उसने मना किया तो आक्रोशित होकर उसने पत्नी और चार बच्चों पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बड़ागांव में रविवार को प्रतिदिन की तरह पति पांंचू शराब पीकर घर पहुंचा। इस दौरान उसने पत्नी बन्ना (55) से शराब पीने के लिए पैसे की मांग रहा था। जब पत्नी ने उसे मना किया तो वह वहां से चला गया। फिर उसने ऐसा कदम उठाया जो पत्नी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
शराब के नशे में पति ने कहीं से तेजाब लाकर पत्नी और बच्चों सालेहा (15), अमीना (5), मेहरुल (4) व एक अन्य के ऊपर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुन पास-पड़ोस के लोगों की नींद खुल गयी। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पाँचों को पुरुष चिकित्सालय शाहगंज में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment