Monday, May 15, 2017

शिवाजी के बाद अब हाजी मस्तान बनके मिलेंगे सुपरस्टार रजनीकांत

शिवाजी के बाद अब हाजी मस्तान बनके मिलेंगे सुपरस्टार रजनीकांत
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत आठ सालों के बाद चेन्नई में चार दिनों तक अपने फैंस से मिलेंगे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएंगे. ये मुलाकात रजनीकांत अगले चार दिनों तक अलग-अलग ग्रुप में कई फैन्स के साथ 15 मई से 19 मई करेंगे. ऐसा आठ सालों के गैप के बाद हो रहा है. जब उनकी आखिरी फिल्म शिवाजी: द बॉस आठ साल पहले 2009 में रिलीज के बाद फैंस से मिले थे. वहीं आपको बता दें कि, रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. निर्माताओं ने इस बात को कंफर्म कर दिया है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन निर्माताओं का कहना है- यह हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. यह सिर्फ एक काल्पनिक फिल्म है. कबाली के बाद रजनीकांत की निर्देशक पा. रंजीत के साथ दूसरी फिल्म है. यह फिल्म 66 साल के स्टार डॉन पर आधारित है, जो 1926 और 1994 में मुंबई में रहता था. फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी
`

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...