ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इन दिनों लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में विजय पताका फहरा रही है. इतना ही नहीं देश के बाहर भी मोदी को लेकर लोगों में काफी आकर्षण देखने को मिल रहा है. लेकिन पीएम मोदी को अब उनके ही भाई ने झटका देते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये है मामला:- - बता दें कि पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने सरकार के खिलाफ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. - प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन और केरोसिन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं - उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानदारों को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलेंडर बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए. - उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गुजरात के केरोसीन स्टॉक में काफी कमी की है. जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है. - बता दें कि गुजरात में करीब 22 हजार फेयर प्राइस शॉप ऑनर और केरोसीन लाइसेंस धारक हैं, जो करीब 1.2 करोड़ राशन कार्ड धारकों को माल की सप्लाई करते हैं. - इसका लाभ बीपीएल और अन्तयोदय के तहत आने वाले लोग भी लेते हैं. - प्रह्लाद मोदी ने बताया कि इस संबंध में वो विभागीय मंत्री से मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. - अब उन्होंने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार ने अगर 28 मई तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो गुजरात में सभी फेयर शॉप ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
No comments:
Post a Comment