Tuesday, April 10, 2018

बाराबंकी : गलत पासपोर्ट बनाने में मुंशी पर गिरी गाज हुआ सस्पेंड


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी गलत पासपोर्ट बनाने पर तत्कालीन मुंशी पर गिरी गाज पुलिस अधीक्षक ने पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करने वाले मुंशी को निलंबित कर दिया है मामला कोतवाली रामसनेहीघाट का है  जंहा पर शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम टडिया मजरे महुलारा ने पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन व गत 2015 किया था तत्कालीन कोतवाली प्रभारी झुनझुन लाल सोनकर थे और मुंशी रविकान्त पाण्डेय ने पासपोर्ट जारी कर दिया था और पासपोर्ट बनने के बाद शाहिद दुबई के लिए रवाना हो गया किन्तु शाहिद के खिलाफ न्यायलय में मुकदमा गत 2006  में धारा 272 आई पी सी व 60 एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के कारण अदालत पर गैरहाजिर होने पर वारंट जारी किया गया किन्तु वारंट पर भी न्यायालय में न हाजिर होने पर जमानतदारों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया वारंट जारी होने के बाद पूरा मामला सामने आया।

जमानतदारो ने बताया कि शाहिद दुबई में काम करता है इसपर न्यायालय ने पासपोर्ट जारी करने वालो के खिलाफ जांच व कार्यवाही करने का निर्देश दिया था, जिसकी जाँच  एडिशनल एसपी शशि कान्त तिवारी कर रहे थे जांचोपरांत मामला सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन मुंशी रविकान्त पाण्डेय को निलंबित कर दिया निलंबित मुंशी रविकान्त वर्तमान समय मे हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...