टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज।जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए एसपी ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। बीती रात उन्होंने फरेंदा और पुरंदरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया तो फरेंदा में उप निरीक्षक ड्यूटी के लापरवाह मिले। वहीं पुरंदरपुर थाने पर तैनात संतरी भी सजग नहीं रहा। एसपी आरपी सिंह ने बताया कि दायित्व के प्रति सचेत नहीं रहने पर उप निरीक्षक फरेंदा शरद भारती, हेड कांस्टेबल प्रोन्नत जय प्रकाश चौरसिया, नौतनवां थाने पर तैनात कांस्टेबल संतोष यादव, पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बृजराज यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं फरेंदा थाने पर संतरी ड्यूटी पर तैनात परमानंद राय और पुरंदरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल श्रीप्रकाश को लाइन हाजिर दिया गया है।एसपी के इस कार्यावाही से विभाग में हड़कंप मच गया,लेकिन अब देखना ये है कि लापरवाह पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लाती है या नहीं


No comments:
Post a Comment