टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उन्होंने कहा है कुरुक्षेत्र में भी शिखंडी को आना पड़ा था, इसलिए बगैर किन्नरों के भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा.
किन्नर समाज अपने खून से भी सींचकर भी राम मंदिर का निर्माण जरुर कराएंगे.अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे विहिपके आंदोलन का किन्नर अखाड़े ने भी समर्थन किया है.किन्नर अखाडे़ ने राम 25 नवंबर को अयोध्या में विहिप की धर्म संसद को समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया है,किन्नर अखाड़े की उत्तर भारत की महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि ने कहा है कि जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है,उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली में हुई संत समिति की बैठक में भी किन्नर अखाड़ा शामिल हुआ था और राम मंदिर निर्माण को लेकर समर्थन देने की बात भी कही थी
महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि ने कहा है कि राम मंदिर को लेकर जहां भी कोई सभा होगी, वहां पर किन्नर अखाड़ा जाएगा और मंदिर निर्माण की हर मुहिम का समर्थन भी करेगा,उन्होंने कहा है कुरुक्षेत्र में भी शिखंडी को आना पड़ा था, इसलिए बगैर किन्नरों के भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा.किन्नर समाज अपने खून से सींचकर भी राम मंदिर का निर्माण जरूर कराएंगे.
किन्नर संत
उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े की वचनबद्धता है कि राम मंदिर बनकर रहेगा,किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के साथ ही भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है,ऐसे में उन्हें हर हाल में राम मंदिर बनाना ही पड़ेगा.
भले ही इसके लिए संसद में कानून या अध्यादेश ही क्यों न लाना पड़े.

No comments:
Post a Comment