Wednesday, November 28, 2018

अयोध्या में राम मंदिर पहले से है, बस उसे भव्य रूप दिया जाना हैः अमर सिंह


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
जौनपुर में आयोजित सर्वोदय समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद अमर सिंह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए निकले।
            जौनपुर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर सिंह ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की। राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही है उसे बस भव्य रूप दिया जाना है। मैंने सेवाकार्य के लिए पिता की स्मृति में ये जमीन संघ को समर्पित की है।
        पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर अमर सिंह  ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह हमारे बहुत ही नजदीकी मित्र हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री को मौन रहने की आदत है। वो धरती की तरह हैं, वो सहते रहे हैं, लोग उन्हें रौंदते कुचलते रहे हैं, लेकिन हर किसी का एक जैसा स्वभाव नहीं होता।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...