Thursday, April 7, 2016

कानपुर : हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर। महानगर में पुलिस ने देर रात मकान में छापेमारी कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 82 हजार रुपयों के साथ चार लड़कियां और दो लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में संचालक के तौर पर सामने आये नेता दीपक गुप्ता इससे पूर्व में भी सेक्स रैकेट चलाने के मामले में कल्याणपुर थाने से जेल जा चुका है।
सेक्स रैकेट
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मकड़ीखेड़ा इलाके में स्थित एक फ़्लैट पर मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। इस सेक्स रैकेट में पुलिस ने एक स्कूटी, 82 हजार रूपये के साथ चार लड़कियों और दो लड़को को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों कानपुर के कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था जिसमे नेता दीपक गुप्ता द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने भले ही इस मामले में लोगों को जेल भेज दिया था लेकिन आज जिस रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया उसमे भी संचालक के तौर पर कथित सपा नेता दीपक गुप्ता का ही नाम सामने आया। हालांकि अभी तक दीपक गुप्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इस धंधे में जो भी लड़कियां पकड़ी गई हैं उनमें से एक दिल्ली, दो कोलकाता और एक कानपुर की बताई जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...