ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अजीबोगरीब व्यव्हार के लिए अक्सर चर्चा में आती रहती है एक बार फिर ऐसा ही वाकया उस समय पेश आया जब फतेहपुर के पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी जहानाबाद थाना पुलिस द्वारा किये गये बड़े खुलासे को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे । थानाध्यक्ष जहानाबाद धर्मेंद्र कुमार सीधे प्रेस वार्ता के दौरान आये और झुककर कप्तान के पैर छू लिए । यह देख कर मीडिया कर्मी दंग रह गए और कुछ देर के लिए कप्तान भी असहज रहे ।
थाने में जनता से सीधे मुंह बात न करने वाले इन दरोगा जी को देखिये जो अपने जरिये किये गये खुलासे के दौरान इतने प्रसन्न हो गए कि नंबर बनाने के फेर में कप्तान के पैरों पर ही गिर पड़े । बा वर्दी दुरुस्त दरोगा जी को न तो पुलिस रेगुलेशन एक्ट का ख्याल रहा और न ही वर्दी और पी कैप पर लगे ताज के सम्मान की चिंता ही। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती ।
पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गयी वर्दी और ताज का सम्मान रखने की हिदायत दी जाती है और अपने अधिकारियो को सैलूट करने का सलीका भी सिखाया जाता है लेकिन दरोगा धर्मेंद्र कुमार शायद किसी गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त है तभी तो कप्तान को सैलूट की जगह चरण वंदन करके अपनी वफ़ादारी साबित करने में लगे हुए हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अजीबोगरीब व्यव्हार के लिए अक्सर चर्चा में आती रहती है एक बार फिर ऐसा ही वाकया उस समय पेश आया जब फतेहपुर के पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी जहानाबाद थाना पुलिस द्वारा किये गये बड़े खुलासे को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे । थानाध्यक्ष जहानाबाद धर्मेंद्र कुमार सीधे प्रेस वार्ता के दौरान आये और झुककर कप्तान के पैर छू लिए । यह देख कर मीडिया कर्मी दंग रह गए और कुछ देर के लिए कप्तान भी असहज रहे ।
थाने में जनता से सीधे मुंह बात न करने वाले इन दरोगा जी को देखिये जो अपने जरिये किये गये खुलासे के दौरान इतने प्रसन्न हो गए कि नंबर बनाने के फेर में कप्तान के पैरों पर ही गिर पड़े । बा वर्दी दुरुस्त दरोगा जी को न तो पुलिस रेगुलेशन एक्ट का ख्याल रहा और न ही वर्दी और पी कैप पर लगे ताज के सम्मान की चिंता ही। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती ।
पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गयी वर्दी और ताज का सम्मान रखने की हिदायत दी जाती है और अपने अधिकारियो को सैलूट करने का सलीका भी सिखाया जाता है लेकिन दरोगा धर्मेंद्र कुमार शायद किसी गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त है तभी तो कप्तान को सैलूट की जगह चरण वंदन करके अपनी वफ़ादारी साबित करने में लगे हुए हैं
No comments:
Post a Comment