ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों लूट की वारदाद सामने आ रही है। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से सटी हरिलोक कालोनी में बिजली कर्मचारी बनकर एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधकर बनाकर दस लाख के जेवर लूटकर ले गए।हरिद्वार में लुट की खबर से हड़कंप
हरिद्वार में बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार होने में कामयाब रहे। लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल के पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के चेहरे कैद हुए हैं। ज्वालापुर पुलिस और एसओजी घटना के खुलासे में जुट गई है।।बच्ची की गर्दन पर बड़ा छुरा रखकर जेवरात उतारकर देने को कहा। महिला ने तुरंत जेवरात उतारकर दे दिए। फिर अंदर कमरे में अलमारी में रखे जेवरात भी लुटेरों ने कब्जे में ले लिए। कपड़े से महिला, उसकी बेटी और भांजी को बांध दिया और कमरे में बंदकर चले गए।
जैसे तैसे महिला ने अपने को बंधन मुक्त किया और बाहर आकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस सूचना मिलते ही हरकत में आई लुटेरों का चेहरा पहचान लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की हरिलोक कालोनी के मकान संख्या एल-105 में गुड़िया बेगम पत्नी सूफी गुलजार रहती हैं। दोपहर करीब एक बजे घर कॉल बेल बजी। मुख्यद्वार पर पहुंची गुड़िया बेगम ने झांककर देखा तब बाहर मौजूद रहे तीन युवकों में से एक युवक बोला कि वे बिजली विभाग के कर्मचारी है और मीटर चेक करना है। महिला ने मीटर के घर के बाहर ही होने की बात कही।
युवक बोले कि हरिलोक कालोनी में बिजली के बिल अधिक आ रहे है। इसलिए पूरे घर में लगे उपकरण चेक करने होंगे। महिला ने दरवाजा खोल दिया। घर के अंदर दाखिल होने के बाद लुटेरों ने गुड़िया बेगम, उसकी भांजी नसरीन और छह वर्ष की बेटी सोनी को बंधक बना लिया
No comments:
Post a Comment