Friday, August 12, 2016

अहमदाबाद : ‘भारत माता की जय’ बोलने पर सरकारी कर्मचारी को नोटिस

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद. एक दक्षिण कोरियाई कंपनी ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब मैनेजमेंट ने कथित तौर पर ‘भारत माता की जय’ बोलने वाले एक भारतीय कर्मचारी को नोटिस थमा दिया। यह कोरियाई कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) से जुड़ी हुई है। KEPCO प्लांट सर्विस एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड नाम की यह कंपनी GMDC के कच्छ जिले में स्थित प्लांट की ओपरेटिंग और मेंटेनेंस का काम देखती है।
कंपनी ने हाल ही में एक जूनियर इंजीनियर को अनुशासनात्मक नियमों का उल्लंघन करने और भारत माता की जय बोलने के आरोप में नोटिस भेजा दिया। जिसके बाद यह मामला GMDC मैनेजमेंट के समक्ष रखा गया। GMDC मैनेजमेंट ने संबंधित कंपनियों को तुरंत एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यह देश के गौरव से जुड़ा मामला है, जिसे देश का कोई भी नागरिक कभी भी और कहीं भी बोल सकता है।bharat_mata_ki_jai
GMDC के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो महीने पहले कोरियाई कंपनी में एक मीटिंग हुई थी। इस दौरान कुछ कर्मचारी नारेबाजी कर रहे थे, तभी दिलीप श्रीमाली नाम के शख्स ने भारत माता की जय बोल दिया। हिंदी का ज्ञान ना होने के कारण कोरियाई मैनेजमेंट इसे समझ नहीं पाए और नोटिस थमा दिया।’GMDC प्लांट के जनरल मैनेजर ए.के. गर्ग ने बताया, ‘जैसी ही यह मामला हमारे समक्ष आया हमने तुरंत एक सर्कुलर जारी कर दिया। इसमें हमने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नारे का इस्तेमाल कर सकता है। आज खुद कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि वह देश के प्रति लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं।’

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...