ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाजीपुर. बीते हफ्ते परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की इकलौती बेटी नाजबुन निशा ने मंगलवार को जनता थाना शास्त्री नगर में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायात में कहा गया है कि नगर विकास मंत्री आजम खान के नाम पर सडक निर्माण का पत्थर लगार 14 लाख रुपयों का घोटाला किया गया है. आजतक बनने वाली सड़क और नाली का नामो-निशान नजर नहीं आ रहा.
शिकायत में कहा गया है कि गाजीपुर के गोराबाजार के वार्ड नम्बर 5 में 29 माह पहले 3 मार्च 2014 को नगर विकास मंत्री आजम खां के नाम का इंटरलॉकिंग और नाली बाने के लिए शिलापटट लगाया गया. जिस पर लिखा गया है कि उमा प्रजापति के मकान से शहनवाज के मकान तक के गली की इण्टर लाकिंग एवं नाली निर्माण 14 लाख 21 हजार रूपये से राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) से किया जाना है.
No comments:
Post a Comment