आगरा. यूपी में कानून व्यवस्था का गिरना लगातार जारी है। एक तरफ जहां बुलन्दशहर में हाईवे पर गैंगरेप का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि आगरा में एक नाबालिग लड़की को मोहल्ले से जबरन उठाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली लड़की गुरूवार रात नौ बजे घर से कुछ दूर बनी दुकान से सामान लेने गई । जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाशने के बाद भी परिजनों को लड़की का कोई पटा नहीं चला।इसी बीच देर रात एक बुजुर्ग महिला कांशीराम आवास में पहुंची तो एक कमरे में उन्हें किसी के होने का आभास हुआ। जब उसने कमरे ला दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलवाया तो उसे कमरे के अंदर उसे लड़की दिखाई दी। महिला ने उससे पूछताछ कर लड़की परिजनों के पास लेकर पहुंची।
घर पहुँच लड़की ने अपने साथ हुई घटना परिजनों को बताया। बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीडन की बात सुनकर सभी के होश उड़ गये। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर के लिए आ रही थी तो कॉलोनी में घुसने से पहले ही उसे चार लड़कों ने मुंह पर कपड़ा डालकर उठा लिया व उसे कांशीराम आवासीय कॉलोनी में बने कमरे में ले गये। पीड़िता ने बताया कि उनमें से एक लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया बाकी कमरे के बाहर खड़े रहे। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिये भेज दिया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धर्मवीर, बिट्टो, मठुआ व भूरा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:
Post a Comment