Wednesday, October 17, 2018

गोंडा : वजीरगंज में पकड़े गए खाद्यान्न व अन्य सामानों की 25 अक्टूबर को होगी नीलामी, डीएम ने गठित की कमेटी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा :जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने मई माह में जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में पकड़े खाद्यान्न की नीलामी कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नीलामी की तिथि 25 अक्टूबर 2018 निर्धारित करते हुए पकड़े गए 50-50 किलो के 5296 बोरी गेहूं, 50-50 किलो के 2663 बोरी चावल के साथ ही एक दस टायरा ट्रक यूपी 40टी5728, एक जनरेटर, दो इलेक्ट्रानिक कांटे,  छापे में पकड़ी गई बोरी सिलने वाली दो मशीनें तथा बरामद किए अन्य सामनों की नीलामी की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नीलामी 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से फल मण्डी गोण्डा में होगी जिसमें इच्छुक व्यक्ति या बोलीदाता पांच हजार रूपए जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर नीलामी में प्रतिभाग कर सकेगें। उन्होने बताया कि नीलामी के लिए जिलाधिकारी द्वारा कमेटी का गठन कर एसडीएम तरबगंज को अध्यक्ष तथा तहसीलदार तरबगंज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सचिव मण्डी समिति गोण्डा, जिला पूर्ति अधिकारी गोण्डा तथा पूर्ति निरीक्षक तरबगंज को सदस्य नामित किया गया है जिनकी उपस्थिति में नीलामी होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...