Monday, December 24, 2018

बस्ती : इस नगर पंचायत में नहीं जला आलाव जाने क्या है वजह –रूधौली से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो बस्ती रुधौली (लवकुश पांडेय)
  यूपी में ठंड के शुरू हुये लगभग 2 महीने बीत रहे हैं | इस कड़ाके की ठंड में जंहा कई जिलों के जिलािकारियों द्वारा गरीबों में कम्बल बंटवाया जा रहा है वहीं,बस्ती जिले के रूधौली तहसील के नगर–पंचायत में लोगो को आलाव के दर्शन तक नहीं हुए है,सार्वजनिक जगहों पर जलने वाले अालाव से राहगीरों व स्थानीय लोगो को राहत मिलती है 

रूधौली नगर पंचायत के 15 वार्डों मे कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था तक नही हुयी है | शहरी क्षेत्रों मे नगर निगम के कस्बों और नगर पंचायत स्तर पर जगह – जगह अलाव की व्यवस्था समय – समय पर की जाती रही है | इसी अलाव के सहारे गरीब लोग अपनी रातें काटते है | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर देर रात मे आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को पूरी रात ठंड मे ठिठुरना पड़ता है, इसके अलावा कस्बे की स्थानीय सड़कों पर सुबह सुबह रोजी रोटी के लिए निकलने वाले ठेलेदार और टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों का इंतजार करने वाले लोगों, थाना शिव मंदिर के पास रुकने वाले राहगीरों को भीषण गलन और ठंढक का सामना करना पड़ रहा है | पिछले 2 सप्ताह से रात्रि मे और सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है | कोहरा व ठंढ हवाओं के कारण लगातार हर दिन तापमान गिरता जा रहा है | लोगों की मांग के बाद भी नगर पंचायत के किसी भी वार्ड मे अभी तक आलाव जलाने की व्यवस्था नही की गयी है | नगर पंचायत मे अलाव जलाने की मांग के बारे मे नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि अभी तक अलाव के लिए टेंडर ही नही हुआ है, अभी टेंडर होगा और उसके अनुमोदन के बाद ही अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी | अब देखना यह है कि नगर अध्यक्ष द्वारा कब टेंडर प्रक्रिया करवाकर आलाव जलाने की व्यवस्था करवाई जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...