Tuesday, December 25, 2018

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, उजड़ गया घर,खड़े ट्रक में घुसी वैन 4 की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बरेली : ‘ड्रंकन ड्राइविंग’ के चलते मंगलवार दोपहर बड़ा बाईपास पर कचौली गांव के पास एक वैन हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में अमेठी के एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक इस घटना का कारण वैन चला रहा शिमला (हिमाचल प्रदेश) के रामपुर बुशहर निवासी धर्मपाल उर्फ सोहनलाल गुप्ता का शराब पीना मुख्य रहा। पुलिस ने धर्मपाल से पूछताछ के बाद बताया कि उसने मुरादाबाद के पास एक ढाबे पर शराब पी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धर्मपाल ने वैन के ब्रेक तक नहीं लगाए, यदि उसने कोशिश की होती तो शायद हादसा इतना भीषण न होता।
बेटे का मुंडन व भंडारा कराने जा रहा था गांव

हादसे में खत्म हुए अशर्फी लाल सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर तहसील के लड़िहावा गांव के रहने वाले थे। गांव से ही करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंगूरी गांव में उनकी ससुराल है। हालांकि अंगूरी गांव अमेठी के हैदरगढ़ में लगता है। अंगूरी गांव के लोगों ने बताया कि अशर्फी गुप्ता कई साल पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में जाकर सब्जी की दुकान करते थे। इनका साला धनपत भी वहीं चला गया था। वह भी सब्जी का ठेला लगाता था।
छोटे बेटे संस्कार के मुंडन के लिए अशर्फीलाल परिवार समेत अपनी ससुराल आ रहा था। यहां से वह अपने गांव जाता। इतना ही नहीं अशर्फी जिस तीन साल के बेटे के मुंडन के लिए जा रहा था वह भी हादसे में खत्म हो गया। शिमला घूमने गई थी राजरानी
अशर्फी की बहन राजरानी एक महीने पहले शिमला घूमने गई थीं। शिमला में ही अशर्फी के और भाई व अन्य रिश्तेदार रहते हैं। मंगलवार को राजरानी भाई के साथ गांव लौट रही थी लेकिन हादसे में वह भी खत्म हो गई। टक्कर लगते ही भगा ले गया ट्रक

बाईपास पर खड़े इण्डेन गैस के ट्रक में पीछे से वैन आ घुसी। हादसे के दौरान चालक ट्रक में ही बैठा था। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह तत्काल ट्रक भगाकर ले गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे महज घायल और क्षतिग्रस्त गाड़ी ही मिली। वर्जन-
गाड़ी चला रहा धनपत शराब के नशे में था। इसी कारण हादसा हुआ है। जांच पड़ताल की जा रही है।- उमेश सिंह, इंस्पेक्टर बिथरी।
धर्मपाल ही इस घटना का गवाह बना। धर्मपाल के मुताबिक उसके भांजे तीन वर्षीय संस्कार का एक-दो दिन बाद मुंडन होना था। मुंडन से पहले परिवार के लोग तीर्थयात्रा पर निकले थे। वैष्णोदेवी के दर्शन के बाद परिवार के लोग हैदरगढ़ (अमेठी) में घर लौट रहे थे। वैन में उसके जीजा अशरफी लाल (45) व बहन कंचन गुप्ता के साथ ही उनके बच्चे संजना (12), बेटा संस्कार, अशरफी लाल की बुआ राजरानी (48), भाई राजन और बहन निशा गुप्ता बैठे थे।
धर्मपाल के मुताबिक बरेली, लखनऊ होकर अमेठी जाते वक्त जब वैन कचौली गांव के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में अशरफी लाल, उनकी बुआ राजरानी, बेटे संस्कार और बेटी संजना की मौत हो गई। बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने उनके शव बमुश्किल वैन से निकाले। जबकि घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में वैन के परखचेे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग गया।
ड्राइवर के खून में शराब की मात्रा की जांच
बीसलपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल में कंचन गुप्ता (40) और साजन गुप्ता (22) को भर्ती किया गया, जबकि राजन और निशा गुप्ता को खुशलोक अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबर लिखे जाने तक चारों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। जिला अस्पताल में धर्मपाल के खून में शराब की मात्रा जांचने के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है। उसको कोई गंभीर चोट नहीं हैं

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...