Sunday, December 30, 2018

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को रिलीज न होने देने की चेतावनी हटवाए गए पोस्टर


डिजिटल टीम ब्रेक न्यूज 
 कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की विवादित किताब ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर इसी नाम से बनी फिल्म को लखनऊ में रिलीज न होने देने की चेतावनी के साथ पोस्टर लगाया गया। हजरतगंज में एक सिनेमाहॉल के बाहर लगाए गए इस पोस्टर को कुछ लोगों ने हटवा दिया। पुलिस ने पोस्टर की जानकारी से इनकार किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है।पोस्टर पर इसे लगवाने वालों के नाम राहुल अवस्थी व रोहित अवस्थी लिखे हुए हैं, जिन्हें राहुल समर्थक बताया गया है। पोस्टर में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया था, ‘मोदीजी, वोट पांच साल के काम बताने से मिलते हैं, दूसरों की छवि खराब करने से नहीं।’ 
साथ ही लाल रंग में बड़े अक्षरों में ‘चेतावनी’ लिखकर कहा गया है, ‘चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए आने वाली इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।’ इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है। वर्तमान भारतीय राजनीति के अन्य नेताओं की भूमिकाएं विभिन्न कलाकारों ने निभाई है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...