Tuesday, January 1, 2019

हाईटेक पुलिसिंग का सॉफ्टवेयर हुआ फेल बस्ती से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट


टीम  ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती :जिले में बढ रहे अपराध रोकने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ईजाद किए गए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS ) फेल हो रहा है। सिस्टम की खामियां नजरअंदाज करने से विसंगतियां सामने आने लगीं हैं। 
CCTNS में आई इस गड़बड़ी से तमाम उपलब्धियां ऑनलाइन अपलोड होने से रह जा रहीं हैं। इसका प्रभाव समीक्षा और रिसर्च में पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि थाने का क्राइम नंबर अलॉट न होने से बाद में उन केस का स्टेटस ऑनलाइन ढूंढना मुश्किल होगा। सबसे ज्यादा सीआरपीसी की कार्रवाई अपडेट न हो पाने की समस्या है। इससे स्टेट क्राइम रिसर्च ब्यूरो और नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो को गुंडा, गैंगेस्टर, जिला बदर जैसी निरुद्धात्मक कार्रवाई की जानकारी ही नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर में ही खामी है। 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपराध को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS ) योजना शुरू की थी। इसके तहत सूबे के सभी थानों को कम्प्यूटराइज कर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया ताकि पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को खंगाल कर उन्हें पकड़ सके। थानों में मुंशी की तरह दरोगा और विवेचक भी अब जनरल डायरी और केस डायरी हाथ से तैयार करने के बजाए कम्प्यूटर में डायरी बना रहे हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इधर, कुछ दिनों से गुंडा एक्ट, जाब्ता फौजदारी, शांतिभंग की आशंका जैसी कार्रवाई को ऑनलाइन डाटा नहीं स्वीकार कर रहा है। डीआईजी/एसपी दिलीप कुमार का कहना है कि तकनीकी विसंगति सामने आई है, जिसके लिए उच्चस्तरीय टीमें निदान ढूंढने में लगी हैं।  
रिसर्च ब्यूरो के आंकड़ों में भी गड़बड़ 
सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर लक्ष्मी नारायण के अनुसार सॉफ्टवेयर में खामी का दूरगामी असर देखने को मिलेगा। कारण यह कि अनुसंधान ब्यूरो को आंकडे़ ही नहीं अपडेट हो रहे हैं। असल में जिले स्तर पर स्थापित डीसीआरबी (जिला अपराध अनुसंधान ब्यूरो), राज्य स्तर पर एससीआरबी (राज्य अपराध अनुसंधान ब्यूरो) और एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो) का कामकाज और आंकड़े अपलोड किए जाने लगे। इससे सजायाफ्ता अपराधियों, बार-बार एक ही तरह का अपराध करने वालों की साइकोलॉजी समझने में पारदर्शिता और पैनापन आया।    य

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...