Saturday, January 5, 2019

अवैध खनन मामले इस पूर्व मुख्यमंत्री से CBI कर सकती है पूछ–ताछ


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ : यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआइ पूर्व मुख्यमंत्री  व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी पूछताछ कर सकती है। जहा आज आइएएस अफसर बी चंद्रकला के आवास के साथ ही हमीरपुर के दो बड़े मौरंग व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छानबीन करने बाद अब सीबीआइ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी पूछताछ कर सकती है।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के समय 2012 से जुलाई 2013 तक खनन मंत्रालय अपने पास ही रखा था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अवैध रेत खनन के एक मामले पूछताछ की संभावना है। यादव 2012 और जून 2013 के बीच खनन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। खनन विभाग के एक अन्य पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को भी सीबीआई द्वारा मामले में तलब किए जाने की संभावना है।
उस समय उनके सचिव रहे आलोक कुमार चर्चा में थे। अखिलेश यादव ने कुछ समय बाद ही आलोक कुमार को सचिव मुख्यमंत्री पद से हटाया था। जब अखिलेश यादव ने उन्हें सचिव बनाया था, तब वह उनके काम की तारीफ भी सार्वजनिक तौर पर कर दिया करते थे। बाद में वह किसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने दिसंबर 2013 में आलोक कुमार को हटा दिया था। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...