टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती: पूर्वांचल के सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। सभी सांसदों ने पूर्वांचल के विकास और कुशीनगर एयरपोर्ट सहित अपने-अपने क्षेत्र की कई विकास परियोजनाओं संबंधित स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दिए। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने मुंडेरवा चीनी मिल, मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रधानमंत्री को बहुत–बहुत आभार प्रकट किया। यह जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में राम जानकी मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग बनाए जाने और रिंग रोड के प्रथम फेज की स्वीकृति, बस्ती को पाइप लाइन परियोजना में शामिल करने व देश की 106 नए जलमार्गों में सरयू नदी को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सांसद ने पुरानी पेंशन और शिक्षामित्रों की बहाली, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान सहित 10 बिंदुओं का मांग पत्र भी दिया। साथ ही पीएम को मेडिकल कालेज के लोकार्पण के लिए बस्ती आने के लिए आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री ने बस्ती को विकसित करने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवरिया सांसद कलराज मिश्र, कुशीनगर के सांसद राजेश पांडेय गुड्डू एवं बिहार के बाल्मीकि नगर से सांसद सतीश चंद्र दूबे, सांसद संजय जायसवाल शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment