Sunday, October 15, 2017

गुरदासपुर उपचुनाव- बड़े अंतर से जीती कांग्रेस, बीजेपी चित

गुरदासपुर उपचुनाव- बड़े अंतर से जीती कांग्रेस, बीजेपी चित
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
पंजाब गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत लिया है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया। जाखड़ को 4 लाख 99 हजार 752 वोट मिले। सलारिया को 3 लाख 6 हजार 533 वोट मिले। आप उम्मीदवार मेजर जनरल सुरेश खजूरिया की जमानत जब्त हो गई है। उन्हें सिर्फ 23 हजार 579 वोट मिले। रविवार को सुबह आठ बजे से दो मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़ शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे थे। यह क्रम आखिरी तक जारी रहा और मतों का अंतर बढ़ता ही गया। जाखड ने सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में अपनी बढ़त कायम रखी। इस उपचुनाव में कूल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस जीत को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रजाब की जनता की ओर से दिवाली का उपहार बताया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...