टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बरेली. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आप भी यकीन नहीं करेंगे. रेलवे कर्मचारी जिसे मरा समझकर एंबुलेंस में ले जा रहे थे. वे अचानक एंबुलेंस से कूद कर भाग निकला. यह देख रेलवे कर्मचारी भौचक्के रह गये. वही इस घटना के चलते राज्यरानी एक्स्प्रेस करीब डेढ़ घंटे तक कहेलिया स्टेशन पर खड़ी रही. इसके अलावा डुप्लीकेट, त्रिवेणी समेत और भी गाड़ियों को रास्ते में रोका दिया गया था. कहेलिया स्टेशन मास्टर के मुताबिक सोमवार को राज्यरानी एक्सप्रेस करीब चार घंटे लेट थी. दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी शाहजहांपुर पहुंची, तभी किसी ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि कोच बी-1 में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. यह सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई. गाड़ी को तत्काल कहेलिया स्टेशन पर रोके जाने का आदेश हुआ. आरपीएफ, जीआरपी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस स्टेशन पहुंची. इसके बाद युवक को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लिटाया गया. वही कागजी कार्रवाई पूरी होने पर चालक एबुंलेंस लेकर चला ही था कि युवक स्ट्रेचर से उठ खड़ा हुआ और चलती एंबुलेंस से कूद कर भाग निकला. जीआरपी और आरपीएफ ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. इसके बाद आरपीएफ और सीआरपी ने जांच-पड़ताल शुरु की तो पता चला कि युवक बेहोश था. किसी ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके रुपये, कपड़े, मोबाइल आदि लूट लिए थे.
No comments:
Post a Comment