Saturday, October 21, 2017

गाजीपुर : संघ ब्लाक प्रभारी की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर


संघ ब्लाक प्रभारी की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर
टीम न्यूज ब्यूरो 
.गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का कोई पुरसाहाल नहीं है। सूबे में हत्या और लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं। शनिवार को गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव में आरएसएस के ब्लॉक प्रभारी राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम ,प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह राजेश मिश्रा गांव में अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान वहां आए बाइक बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर राजेश मिश्रा के भाई बाहर निकले तो बदमाशों ने उनपर भी फायरिंग कर दी। राजेश मिश्रा को पेट और सीने में गोली लगी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश मिश्रा के भाई को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।राजेश मिश्रा एक स्थानीय अखबार से भी जुड़े थे और लोगों के बीच उनकी छवि अच्छी थी। राजेश ने बालू खनन माफिया के खिलाफ खबरें लिखी थी, ऐसे में खनन माफिया से उनकी खटपट थी। शांतिभंग होने की आशंका में घटना स्थल पर बडी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...