Saturday, October 21, 2017

दीपावली की रात कुछ इस हाल में नज़र आया आरोपी राम रहीम


दीपावली की रात कुछ इस हाल में नज़र आया आरोपी राम रहीम
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

रोहतक. हर साल लाखों की भीड़ में दीपावली के दिए जला के जश्न में डूबने वाला आरोपी बाबा राम रहीम ने इस बार की दीपावली सुनारिया जेल की सलाखों के पीछे अंधेरे में गुजारी. सूत्रों की माने तो राम रहीम दिवाली वाले दिन बहुत बेचैन नज़र आया. इस दौरान न ही उसने दीपावली के मौके पर बाकी कैदियों की तरह दिए जलाए और न ही प्रशासन द्वारा कैदियों को दी गयी मिठाई खाई.

दरअसल, सुनारिया जेल सूत्रों का कहना है कि पटाखों की आवाज़ सुनकर राम रहीम बहुत ही विचलित दिखा और पूरी रात सो नहीं पाया. बताया जा रहा है कि वो पूरी रात पटाखों की आवाज़ सुन-सुन कर आसमान की तरफ देखता फिर जा कर लेट जाता था. जानकारी के मुताबिक जब प्रशासन ने कैदियों के लिए मिठाई भिजवाई तो राम रहीम ने मिठाई नहीं ली. लेकिन हाल ही में जब राम रहीम के परिजन उससे मिलने आये थे और उसके लिए दिवाली की मिठाई लाए थे तो उसने वो मिठाई जरूर खाई.
बताते चले कि आरोपी घोषित होने से पहले राम रहीम हर साल दिवाली बड़ी धूम-धाम से मनाता था. इस दौरान वो बहुत ही ख़ास ड्रेस पहन कर बहार निकलता था और हजारों महिलाए थाल में आरती सजा कर उसका स्वागत करती थी.
लेकिन इस बार ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और धर्म की आड़ में किए गए अनैतिक कार्यों के चलते राम रहीम को अब अगले 20 साल तक अपना जीवन अंधेरी चार दिवारी के बीच ही काटना होगा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...