Monday, October 16, 2017

बाराबंकी : पुलिस हिरासत से भाग निकला संदिग्ध

Image result for imeag thane se bhaga aaropi
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी लूट के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया एक संदिग्ध पुलिस हिरासत से भाग निकला। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं लग सका है। रविवार को जैदपुर पुलिस लूट के एक मामले में जरमापुर गांव से एक संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने लाई थी। थाने में बंद आरोपी का भाई आया हुआ था। इस दौरान यहां तैनात होमगार्ड राम गोपाल मिश्रा व संदिग्ध के भाई के बीच विवाद होने लगा।
थाने के सामने रास्ते पर विवाद होता देख भीड़ लग गई। दोनों के बीच के विवाद को देख कर थाने में मौजूद सिपाही व दारोगा भी दौड़ पड़े इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए संदिग्ध थाने से बच कर भाग निकला। इस संबंध में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट के मामले में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

तभी आरोपी का भी अपने भाई से मिलने आया और होमगार्ड से विवाद कर लिया जिसके चलते संदिग्ध भाग निकला है जिसका पता लगाया जा रहा है। एसओ ने कहा होमगार्ड व आरोपी दोनों एक ही परिवार के है पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...