टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा शासन द्वारा वृक्षारोपण का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। अब गोण्डा में सत्रह लाख तेईस हजार छः सौ बाइस पौधें रोपित किए जाएगे। सोमवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने अधिकारियो के साथ बैठक कर नए लक्ष्य के अनुसार पोधरोपण कराए जाने की रणनीति तैयार की।
बताते चलें कि इस वर्ष शासन द्वारा गोण्डा में तेरह लाख पचहत्तर हजार आठ सौ बयासी पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। परन्तु शासन द्वारा 4 अगस्त को जनपद का लक्ष्य बढ़ाकर सत्रह लाख तेईस हजार छः सौ बाइस कर दिया गया जिसमें वन विभाग को 26200, ग्राम्य विकास विभाग को 263500, नगर विकास विभाग को 10540, कृषि विभाग को 21080, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 3970, बेसिक शिक्षा विभाग को 3970, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 3970, तथा उच्च शिक्षा विभाग को 3970 व उद्यान विभाग 10540 सहित तीन सैंतालीस हजार सात सौ चालीस हजार पौधे पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अतिरिक्त पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पौधरोपण अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराएं तथा बढ़े हुए लक्ष्य के अनुसार चिन्हांकित स्थलों पर गड्ढे आदि खुदवां ले। उन्होने कहा कि इस अभियान में समाज के सम्भ्रान्त और सक्षम लोगों का भी सहयोग लें जिससे लक्ष्य को आसानी से पूरा कराया जा सके।
बैठक में डीएफओ आर0के0 त्रिपाटी, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीसी एलआरएलएम दिनेश यादव, बीएसए रमाकान्त वर्मा, तहसीलदार सदर एस0एन0 त्रिपाठी, तहसीलदार करनैलगंज मिश्री चैहान, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment