Saturday, April 7, 2018

सोनौली सीमा पर पकड़ा गया चीनी नागरिक,सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर शुक्रवार की देर शाम एक चीनी नागरिक को आव्रजन विभाग ने पकड़ा। पकड़े गए चीनी नागरिक के पास भारत में प्रवेश का वीजा नहीं था। चीनी नागरिक को पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम चेन लांगहुं (28)बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पैदल ही चीन से नेपाल आया है। 29 मार्च और 30 मार्च को नेपाल के लुंबिनी में रुका था। 31 मार्च को लुंबिनी से सोनौली के पगडंडी रास्ते से बनारस चला गया। एक अप्रैल को सारनाथ घूमा। दो अप्रैल को बोधगया व तीन अप्रैल को फिर सारनाथ आया। चार अप्रैल को कुशीनगर, पांच अप्रैल को श्रावस्ती, छह अप्रैल को श्रावस्ती से सोनौली के रास्ते वह लुंबिनी जाने वाला था। चे¨कग के दौरान शुक्रवार की देर शाम इमीग्रेशन ने सोनौली बस स्टैंड पर ही पकड़ लिया। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास भारत में रहने का कोई भी वैध कागज नहीं मिला। चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट था, लेकिन भारत में रहने का वीजा नहीं था। पूछताछ में पता चला कि पगडंडी रास्तों से नेपाल भागने के फिराक में था। प्रभारी निरीक्षक सोनौली बिहागड़ ¨सह ने बताया कि इमिग्रेशन विभाग ने चीनी नागरिक को पकड़ा है। जिसके पास से भारत में रहने का होई वीजा नहीं मिलने पर उसकी भूमिका संदिग्ध प्रतित हो रही है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता कर रही है कि चीनी नागरिक के अब तक के प्रवास के दौरान किन लोगों के संपर्क में रहा। बौद्ध स्थलों का भ्रमण करना युवक का मकसद रहा है,या किसी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता रही है। इस सारे विंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...